About NAYI KIRAN Society
हमारा ध्येय अशिक्षित को शिक्षित करना है !
नई किरण एक गैर सरकारी संस्था है जो दिनांक 11-02-2016 से सोसाइटी एक्ट 1860 के अंतर्गत प्ंजिक्रत है “हर बच्चा स्कूल मे‘’ यह सपना हमारी संस्था का ही नही है बल् की हर उन माँ बाप का भी जो अपने बच्चो को शिक्षl देने मे असमर्थ इस दिशा मे हम अपने साथ जुड़े उन सदस्यों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यावाद देते हुए उन सभी भाई बहन, माँ बाप से सहयोग की अपेक्षl करते हुए निवेदन करते है की इस सपने को साकार करने के लिए हमारी संस्था के साथ जुड़े और हमारे इस सपने को अपना सपना बना कर यथा शक्ति सहयोग करे ,याद रखे आप के सहयोग से उन हजारो बच्चो के जीवन मे शिक्षl की नई किरण जाग्रत होगी |
Read More →









History of NAYI KIRAN
नई किरण एक गैर सरकारी संस्था है जो दिनांक 11-02-2016 से सोसाइटी एक्ट 1860 के अंतर्गत प्ंजिक्रत है नई किरण स्कूल ने इंदरा पुरम मकनपुर में सांस्कृतिक कार्यक्र्म मनोरंजक समिति के सदस्यों के द्वारा सम्बोधित किया गया। वरिष्ठ स्तर से लेकर जूनियर कर्मचारियों सहित मनाये गये इस समारोह में “विविधता में एकता” को दर्शाया गया। विध्यार्थियों ने इंदरा पुरम चौराहा पर पानी का स्टाल लगाकर लोगों की सेवा की इस दौरान गर्मी में राहगीरों को निशुल्क पानी पिला कर एक पुण्य का कार्य किया |
Get Involved
Become a Donar
Make donations for poor children regularly. your small cotribution change some one life. read more...
Become a Volunteer
Join hands with us to support children for Eduation. read more...
Our Mission
हर बच्चा स्कूल में !
हर बच्चा स्कूल में ” संस्था का सपना है कि कम से कम हमारे देश का कोइ भी बच्चा शिक्षा से बंचित न रहे इसलिए हम सब को सम्मिलित रूप से बड़े स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है। फ्री और उचित शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है इस के लिए हमें हर घर, हर गाँव से ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल तक पहुँचाना है |
Read more